शिमला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पहुंचेंगे.
नड्डा ओल्ड डीसी ऑफिस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे. इस रोड शो के लिए करीब 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. हालांकि इसमें ज्यादा वक्त लगने की संभावना है. इसके बाद दोपहर दो बजे जिला सोलन के वाकनाघाट में जगत प्रकाश नड्डा का जोर-शोर से स्वागत होगा.
हिमाचल BJP कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे नड्डा
इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए वो शिमला पहुंचेंगे, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे उनकी जनसभा होगी. शाम छह बजे उनका पीटर हॉफ में ही हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने का भी कार्यक्रम है. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पहले बीजेपी सोलन और शिमला में सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है. हिमाचल बीजेपी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल हर तैयारी पर खुद नजर रखे हुए हैं.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद अब तक बीजेपी हिमाचल में कोई बड़ा चुनाव नहीं जीत सकी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए नड्डा का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय नेता पार्टी को हिमाचल प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा. अब बीजेपी के सामने साल 2024 के लोकसभा चुनाव हैं.
साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तो सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों को लीड मिली थी. ऐसे में बीजेपी के सामने यहां पिछले लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराने की बड़ी चुनौती है.