नई दिल्ली. झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) ने सिविल सेवा के लिये मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 29 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगी. जारी किये गये नोटिस के मुताबिक 29 जनवरी को पहली पाली में पहला पेपर, दूसरी पाली में दूसरा पेपर की परीक्षा होनी है. एक फरवरी को तीसरा पेपर, तीन फरवरी को चौथा पेपर, पांच फरवरी को पांचवां पेपर और सात फरवरी को छठे पेपर की परीक्षा होनी है.
छठे सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में कुल 6103 छात्र बैठेंगे. इनमें से लोक सेवा के विभिन्न संवर्ग के 326 पदों पर नियुक्ति होनी है. पूर्व में 5138 छात्रों के रिजल्ट जारी किये गये थे. बाद में मामला हाइकोर्ट में चला गया. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कुल 6103 छात्रों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है.