नूरपुर(कांगड़ा). उपमंडल सेवा प्राधिकरण नूरपुर की ग्राम पंचायत बरंडा, नागनी माता मन्दिर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. रविवार को शिविर की अध्यक्षता करते हुए कनिका चावला, न्यायाधीश सीनियर डिवीजन सेवा प्राधिकरण नूरपुर ने मुकदमों का फैसला राजीनामा और मेडिएशन से करवाने पर बल दिया.
न्यायाधीश कनिका चावला ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसके अलावे घरेलू हिंसा अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, भरण पोषण भत्ता के विषय में जानकारी मुहैया करवाई.
विधिक सेवा प्राधिकरण नूरपुर से आए हुए पीएस जग्गी ने लिंग जांच अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम 1994, स्त्रियों के अधिकार अधिनियम, समझौते, मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई.
मौके पर नायव नाजीर, सुरिंदर कुमार, दलीप कुमार, रोहित कुमार पंचायत प्रधान संजीब जरयाल मौजूद रहे.