कुल्लू. राजधानी शिमला में 11 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाली, जूनियर और सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में कुल्लू जिला से 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी जूडो के जिला अध्यक्ष व कोच रणवीर ठाकुर व महासचिव विपिन चंदेल ने दी.
रणवीर ठाकुर ने कहा कि इसके लिए कलैहली में 29 अक्टूबर को ट्रायल रखा गया था, जिसमें इन बच्चों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि शिमला में होने जा रही दो दिवसीय जूनियर और सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के हाल ही में कसोल में हुई जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जिन खिलाडि़यों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी गई.