भोरंज(हमीरपुर). जाहू 23वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के लड़कों-लड़कियों की टीम सहित सभी राज्यों के करीब 900 खिलाड़ी बिहार पहुंच गए हैं. यह प्रतियोगिता दो फरवरी तक खेली जाएगी.
प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता का आगाज बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवषेश नारायण ने किया. प्रतियोगिता में हिमाचल, चंडीगढ़, नागालैंड, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, हरियाणा सहित देशभर की 31 टीमें भाग ले रही हैं.
हिमाचल प्रदेश लड़कों की टीम में नीरज कौंडल, प्रियांशू सकलानी, साहिल ठाकुर, अभय, शिवम ठाकुर, विशाल वर्मा, दिनेश, दक्ष, नीतिन, कुनाल और राहुल तथा लड़कियों की टीम में रिया, पलक ठाकुर, सेजल ठाकुर, आस्था ठाकुर, श्रेया, सुमेधा, प्रांजल, कशिश, सुनीता, जान्वी, धरीति व दीक्षा ने मंगलवार को दिनभर अभ्यास किया. प्रदेश का मैच बुधवार को होगा है.