मंडी. सलमान खान की बहन अर्पिता खान के मंडी की बहु बनने के बाद अब एक और हस्ती मंडी की बहु बनने जा रही है. पंजाब की रहने वाली और लुधियाना की जुगनी के नाम से प्रसिद्ध गायिका अर्शप्रीत मंडी के पंजाबी गायक अरिन अरोड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बता दें कि अर्शप्रीत वॉइस ऑफ पंजाब की विजेता रह चुकी हैं. सारेगामापा में भी भाग ले चुकी हैं.
नामधारी समाज से जुड़ी महिलाएं निभाएंगी शादी की सारी रस्में
वहीं मंडी के अरिन अरोड़ा अपनी कई एलबम और गाने मार्केट में उतार चुके हैं. इनके गानों को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है. अब देानों एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. 1 अक्टूबर को शादी समारोह मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर संपन्न होगा. शादी समारोह में खास बात यह रहेगी कि पहली बार शादी की सभी रस्मों को सिर्फ महिलाएं ही निभाएंगी. नामधारी संगत सिक्ख धर्म के संस्थापक श्री गुरू नानक देव के महिला उत्थान के कथन का फलीभूत करते हुए यह शुरूआत करने जा रहा है. इसके लिए महिलाओं को बाकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा है. शादी समारोह के दौरान गौ रक्षा व अखंड भारत की उन्नति के लिए हवन यज्ञ व चंडी की वार के पाठ भी करवाए जाएंगे.
पहली बार सिर्फ महिलाएं ही करवाएंगी पूरी शादी
इनमें सारा आयोजन महिलाओं द्वारा ही होगा और मंत्रोच्चारण भी महिलाएं ही करेंगी. शादी समारोह में कई नामी हस्तियां शामिल होंने यहां आने वाली हैं. नामधारी संगत मंडी के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि 1 अक्टूबर को ऐतिहासिक सेरी मंच पर आसा दी वार, हवन यज्ञ और आनंद कारज करवाए जाएंगे. इन सभी में मंत्रोच्चारण से लेकर सभी प्रकार का कार्य सिर्फ महिलाओं द्वारा ही संपन्न करवाया जाएगा.