नई दिल्ली. जस्टिस दीपक मिश्रा देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह 27 अगस्त को रिटायर हो रहे जस्टिस खेहर की जगह संभालेंगे. जस्टिस दीपक मिश्रा पटना हाई कोर्ट के भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.
जस्टिस मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं. इसके अलावा इससे पहले उनके द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले भी दिए गए है. याकूब मेमन की फांसी बरक़रार रखने, निर्भया कांड के दोषियों को सजा सुनाने और सभी सिनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाने के आदेश जस्टिस दीपक मिश्रा ने ही सुनाए.
जस्टिस मिश्रा देश के 45वें चीफ़ जस्टिस होंगे. वह इस पद पर 3 अक्टूबर 2018 तक रहेंगे.