नई दिल्ली. जस्टिस लोया की मौत से जुड़े सारे केस की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट करेगा. सीबीआई जज बीएच लोया की संदिग्ध हालात में मौत पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. ये सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच कर रही है. इसमें जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस एएम खानविलकर भी शामिल हैं.
सारे कागजात देखे जाएंगे
सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला गंभीर है और हम सारे कागजात देखेंगे. कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी केसों को अपने हाथ में ले लिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट की दो याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास स्थानांतरित कर लिया. अब इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी से होगी.
अमित शाह के नाम पर हुई बहस
तकरीबन एक घंटे तक चली सुनवाई में दुष्यंत दवे और हरीष साल्वे के बीच बहस हुई. कई बार दुष्यंत दवे की ओर से अमित शाह का नाम लेने से दोनों के बीच गहमागहमी हुई. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने दवे से कहा कि अभी तक के हिसाब से ये प्राकृतिक मौत है आप बार-बार किसी का नाम क्यों ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आक्षेप नहीं लगाएं, क्योंकि वह इस मामले में पक्षकार नहीं हैं.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को आया गुस्सा
खबरों के मुताबिक सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने एक महिला वकील को फटकार लगाई. महिला वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट मीडिया का गला घोंट रही है. महिला वकील की इस बात से सीजेआई नाराज हो गए और उन्होंने उस महिला वकील से अपने शब्द वापस लेने और माफी मांगने को कहा.