बिलासपुर(श्री नैना देवी). चार दिवसीय पशु एंव किसान मेले का नम्होल में समापन हो गया. समापन समारोह में राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं. उन्होंने कहा कि मेले हमारे आपसी तालमेल व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं.
मेले में स्कूली बच्चों तथा महिला मण्डलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं भी करवायी गयी. मेले में वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता भी करवायी गयी. कबड्डी में लड़कों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के फाईनल मुकाबले में हिम एकेडमी नम्होल ने बछाला की टीम को हराकर दोनों ट्रॉफियां अपने नाम की. वहीं कबड्डी के लड़कियों के वर्ग में हिम एकेडमी नम्होल ने सोहरी की टीम को हराकर ट्रोफी पर कब्जा जमाया. इसके अलावा मेले में लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें वॉशिंग मशीन, फ्रिज इत्यादि ईनाम रखे गये थे.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि मेले में राजनीति का कोई स्थान नहीं होना चाहिये. उन्होंने चार दिन चले मेले के सफल आयोजन के लिये मेला आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड के साथ ही 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पवेलियन को जल्दी ही बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पवेलियन के बन जाने से राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेलों को यहां करवाया जा सकेगा. इसके साथ ही मेला आयोजित करने के लिये और बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.
रामलाल ने कहा कि टेपरा स्कूल ग्राउंड के लिए 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस मैदान के बनने से भी स्कूली बच्चों को और बेहतर खेल सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि नम्होल के लिए इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिये भी सोचा जा रहा है.