मंडी(सुंदरनगर). झारखंड के दुमका में संपन्न हुई 29वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम का दबदबा रहा.
इस प्रतियोगिता मे देश भर की 29 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच हरियाणा बनाम भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम के बीच खेला गया. पहले हाफ तक में मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और उस दौरान स्कोर 8-12 था. अगले हाफ में सांई की टीम ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैंच को एक तरफा कर दिया.
टीम की खिलाड़ी साक्षी ठाकुर ने शानदार रेड में अंक बटोरे. वह जोकि सांई एक्टेंशन सेंटर सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी नौलखा सुंदरनगर की खिलाड़ी हैं और कोच डीआर चौधरी की देखरेख मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. अंत में विरोधी टीम को 29 अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. सांई टीम को विजय दिलाने में साक्षी ठाकुर कामयाब रही.
जिला मंडी व सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी के चेयरमैन निक्का राम चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और साक्षी के नेशनल कबड्डी में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए कोच व प्रबंधन को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह के प्रदर्शन की आशा जाहिर की है.
साक्षी ठाकुर पुत्री सिद्धु राम ठाकुर निवासी पंडोह रावमापा कनैड़ में दसवीं कक्षा की छात्रा है. साक्षी ठाकुर के पढ़ाई से लेकर रहने समेत अन्य तमाम खर्चा सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी ही वहन करती आई है. वहीं जिला मंडी कबड्डी संघ के प्रधान टेक सिंह, महासवि निक्का राम चौधरी, कोच डीआर चौधरी, प्रेम, पालू, महेंद्र, नेत्र सिंह, राकेश, दया राम, पितांबर, नितेश, धर्मपाल ने साक्षी को बधाई दी है.