नई दिल्ली. आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि राज्यसभा के तीन सीट के लिये आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार को चौथा उम्मीदवार चुनौती देगा. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि शहीद संतोष कोली की मां कलावती कोली आप के सभी विधायकों से वोट मांगेगी. उन्होंने एक अोपिनियन पोल में पूछा कि क्या आप ने पैसे लेकर राज्यसभा के टिकट जारी किये हैं?
जनता की राय
क्या आपको लगता है केजरीवाल ने राज्यसभा की सीटों को पैसे लेकर बेचा है? #RajyaSabha #AAP
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 3, 2018
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगने. उन्होंने AAP के सभी MLAs से भी अपील की है समर्थन के लिए. CM हाउस से ही वो हर MLA को व्यक्तिगत कॉल करेंगी समर्थन के लिए.”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आप के राज्यसभा सांसद उम्मीदवार और कलावती कोली का फोटो लगाकर पूछा है, “इन दोनों में से किसको जाना चाहिए राज्यसभा? मैं AAP की PAC और सभी विधायकों से अपील करता हूँ कि कलावती कोली जी का राज्यसभा के लिए समर्थन करें. सिर्फ इनकी एक कमी है, इनके पास पैसा नहीं हैं”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मिलिए आदरणीय कलावती कोली जी से , शहीद संतोष कोली की माँ, याद रखिये @ArvindKejriwal ने कई सालों तक इनका नमक खाया हैं”
वे पिछले दो दिनों में कई ट्वीट किया है, “शहीद संतोष कोली की माँ आदरणीय कलावती होंगी राज्यसभा उम्मीदवार – AAP की सबसे पहली कार्यकर्ता – सीमा पूरी से पार्टी की नींव रखी – परिवार ने आंदोलन के लिये बलिदान दिया – दलित परिवार व बस्ती में रहने वाली कार्यकर्ता सुशील गुप्ता के खिलाफ कल भरेंगी राज्यसभा के पर्चा.”
साल 2013 में आप नेता संतोष कोली एक सड़क हादसे में घायल हो गयी थीं. 37 दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन उन्होंने बचाया नहीं जा सका. 28 वर्ष की अवस्था में गुरुग्राम के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
संतोष कोली केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से 2002 से जुड़ी हुई थी. वे दिल्ली की रहने वाली थी. और दलित समुदाय से थीं.