शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देर रात भूस्खलन की वजह से बंद नेशनल हाईवे-5 शिमला-कालका मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है. बड़े वाहनों के लिए ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों को डायवर्ट कर दिया गया है.
दो दिन पहले ही इसे एक सप्ताह तक बंद रखने के बाद खोला गया था. आज से इस पर लोड ट्रकों को गुजारने का प्लान भी था. इससे पहले ही रात में भूस्खलन हुआ और एनएच बंद हो गया.
इसके अलावा, शिमला के पंथाघाटी से कसुम्पटी रोड लैंड स्लाइड आने से यातायात के लिए बंद हो गया है. पंथाघाटी आने जाने के लिए खलीनी, विकासनगर, छोटा शिमला से ब्रॉक हॉस्ट होकर एसडीए कॉम्पलेक्स रोड से निकल सकते हैं.
मलबा हटाने का कार्य दिन रात चल रहा
चक्की मोड़ के समीप सड़क से मलबा हटाने का कार्य दिन रात चल रहा है. मलबा हटाए जाने के बाद फिर से यहां पर मलबा गिर रहा है जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है. सोलन में रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से भी मार्ग बहाल होने में दिक्कत आ रही है.