नई दिल्ली. ईराक से लापता हुए 39 भारतीयों के बारे में सीरिया सरकार के पास कोई जानकारी नही है. ये लोग 2014 में लापता हुए थे. तबसे इनका कोई सुराग नही लगा है.
हालांकि भारत में सीरिया के राजदूत रियाद कामेल अब्बास ने कहा कि अगर गुमशुदा लोगों का पता उनके क्षेत्र में लगता है तो हमारा देश उन्हें स्वदेश भेजने के लिए इच्छुक है. सीरियाई राजदूत ने कहा कि “भारतीय प्रतिनिधिमंडल कई बार सीरिया गया तथा वहां की ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख भी भारत आ चुके हैं. अगर गुमशुदा भारतीयों का कोई सुराग हमारे क्षेत्र में मिलता हैं तो हम उन्हें वापस लाने के इच्छुक हैं.”
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले लोकसभा में लापता भारतीयों के मामला गरमाया था. लोकसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि “ईराक में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर हमने संसद को गुमराह नहीं किया है.”