सोलन (कसौली). आंजी मातला पंचायत में पोषाहार दिवस समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के प्रधान खुशी राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने 2100 रुपये की राशि आंगबाड़ी केन्द्र को प्रदान किया.
समारोह में विभिन्न पोषाहार प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया. आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. स्लोगन प्रतियोगिता में खड़ोग की कमलेश ने प्रथम, रीनू ने द्वितीय व सविता ने तृतीय स्थान हासिल किया. जबकि पोषाहार प्रतियोगिता में सविता ने पहला, पुष्पा ने दूसरा व रिनु ने तीसरा स्थान हासिल किया.
सुपरवाइजर भूमिका जग्गी ने कहा कि स्थानीय लोगों की भागीदारी कार्यक्रम को सफल बनाती है.
कार्यक्रम में बच्चों व किशोरियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समूहगान व कव्वाली से पोषाहार सम्बन्धी संदेश दिये.
इस कार्यक्रम में इन्नर व्हील क्लब, कसौली की अध्यक्ष कोमल, अनूप कौर, रीटा टंडन व फूल वर्मा मौजूद रहीं. क्लब की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.