नई दिल्ली. हिमाचली चुनाव को सफल बनाने के लिये न सिर्फ चुनाव आयोग जीतोड़ मेहनत कर रहा है बल्कि कुछ नामचीन हस्ती भी चुनावी रंग मेंं रंगे नजर आ रहे हैं.
हिमाचली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल के युवाओं से मतदान देने की अपील की. उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि जो भी 18 साल के युवक हो चुके हैं उन्हें अपना मतदाता पंजिकरण करवा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए. वहीं ग्रेट खली ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. पंचायत टाइम्स भी आपसे अपील करता है कि घर से निकलिये, अपने नेता को चुनिये, वोट दीजिये और इस लोकतंत्र के पर्व को अच्छे से मनाइये.