कांगड़ा(देहरा). ज्वालामुखी, देहरा और जसवां परागपुर निर्वाचन क्षेत्रों में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराने के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के सामान्य प्रेक्षक सुरेंद्र कुमार जयसवाल देहरा पहुंच चुके हैं.
तीनों विधानसभा में चुनाव करवाने के लिए प्रेक्षक देहरा में मौजूद रहेंगे. कैम्प कार्यालय का पता सेट- 3, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस है. जिसमे प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक लोगों से मिलने के लिये प्रेक्षक उपलब्ध रहेंगे. तीनों विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालन एवं अन्य शिकायतों और समस्याओं के निपटारे के लिए सभी राजनीतिक दल उनके कैम्प कार्यालय अथवा उनके मोबाइल नम्बर पर (98167-64315) संपर्क कर सकते हैं.