कांगड़ा(देहरा). निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये तैयारी जोरों पर है. पारदर्शी एवम् निष्पक्ष चुनाव संम्पन्न करवाने के लिये वीरवार को ज्वालामुखी, देहरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारियों को दूसरे चरण का अभ्यास करवाया गया.
इस पूर्वाभ्यास में तकरीबन 1400 पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया. इस पूर्वाभ्यास में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान से सम्बंधित दिशा निर्देश व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट को ऑपरेट करने की विस्तृत जानकारी दी गयी.