कांगड़ा. कांगड़ा देश भर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को जमीन पर उतारने वाला पहला जिला बन गया है. इसने अपने आवास निर्माण के 50 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया है. इस उपलब्धियों के लिये कांगड़ा को प्रधानमंत्री अवार्ड मिलेगा.
मालूम हो कि जिला में 6 महीने में 776 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. जिसे ग्रामीण विकास विभाग ने तीन महीने में 50 फीसदी पूरा कर लिया. इस तरह प्रधानमंत्री अवार्ड, कांगड़ा ने अपने नाम कर लिया. इस योजना के तहत हर एक परिवार को डेढ़ लाख रुपये देने का प्रावधान हैं. यह राशि जनता को तीन चरणों में उपलब्ध करायी जायेगी.
ऑनलाइन रखें नज़र
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मैनेजमेंट इंफोरमेशन सिस्टम (एमआइएस) के तहत ऑनलाइन है. जिसे कोई भी देख व जांच सकता है कि किस लाभार्थी के मकान के निर्माण का कौन सा चरण चल रहा है.
उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए मुनीष कुमार शर्मा ने कहाकि यह कांगड़ा ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. परागपुर व धर्मशाला में सौ फीसद कार्य पूरा हो चुका है. जिला में 776 आवासों के लक्ष्य के मुकाबले में 420 का निर्माण हो चुका है. यह सब ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का फल है.
एक माह में दूसरी बार मिला एवार्ड
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से पहले, जिला कांगड़ा मनरेगा के तहत जियो टैगिंग में देश में अव्वल रह चुका है. कांगड़ा एक ही माह में दूसरे प्रधानमंत्री अवार्ड का पात्र बना है. इससे पहले 19 जून को उपायुक्त कांगड़ा ने दिल्ली में कांगड़ा की नगरोटा सूरियां ब्लॉक की कुठेड़ पंचायत को मनरेगा के विकास कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए देश में सम्मान जीता था.