कांगड़ा(परागपुर). नैहरनपुखर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे टेम्पो 407 और छोटा हाथी (ट्रोला) की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. व्यक्ति देहरा की ओर से अपनी गाड़ी में टेंट का सामान ला रहा था, नैहरनपुखर के तीखे मोड़ पर टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक की पहचान संजय चौहान (36), पुत्र युद्धवीर, निवासी हारमिंटा के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे नैहरनपुखर के समीप टेम्पो 407 ओर छोटा हाथी (ट्रोला )की भिड़ंत हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए देहरा के डीएसपी लालमन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु टाण्डा मेडिकल कॉलेज को भेज दिया है. पुलिस ने 279,304 ए व 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.