कांगड़ा. जिला कांगड़ा में लोगों व बच्चों को ड्रग्स की लत से बचाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा पुलिस ड्रग्स से कैसे बचें और ड्रग्स के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिए सामग्री प्रसारित करने जा रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि कांगड़ा पुलिस सबसे पहले लोगों को जागरुक करेगी और इसके लिए जल्द अखबारों रेडियो और टेलीविजन के माध्यम का सहारा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान चिन्हित किये जायेंगे. जहां ड्रग्स का कारोबार होता है और युवाओं को इस जाल में फंसाया जाता है.
उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने और बेचने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा और जो भी नशे या ड्रग्स का व्यापार करता या बेचता पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अवेध खनन करने वालों पर भी कड़ी नज़र
पटियाल ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर भी कड़ी नज़र रखी जायेगी. क्रशर चलाने वालों को भी नियम के अनुसार गाइड लाइन्स दी जायेगी. इसके अतिरिक्त अगर कोई अवेध खनन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्यवाही की जायेगी. उनका उद्देश्य है कि जिला के लोगों को स्वच्छ व पारदर्शिता वाला माहौल प्रदान करना है. ताकि लोगों को अच्छा वातावरण मिल सके. जिला कांगड़ा में ट्रैफिक में सुधार के लिए भी जल्द योजना तैयार होगी और दुर्घटनाओं से बचने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे. एक्सीडेंटल प्रोन एरिया पर बोर्ड लगा कर लोगों को अवरेव किया जायेगा.