धर्मशाला(कांगड़ा). विधानसभा चुनावों में एक जुमला खूब चला की शिमला की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता कांगड़ा से होकर गुजरता है. प्रदेश के सियासी समीकरणों के लिहाज से यह काफी हद तक सही है. 15 सीटों वाले इस जिले के इर्द-गिर्द ही चुनावी धुरी घूम रही है.
सबसे अधिक मतदाता
कांगड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा ने बताया की कांगड़ा जिले में आने वाले चुनावों की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और सभी पोलिंग पार्टी का प्रस्थान हो चूका है. उन्होंने बताया सभी पार्टी अपने अपने स्थान पर पहुंच चुकी है. जिले में कुल 11 लाख 83 हजार मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदातों की संख्या 5 लाख 96 हजार है और महिलाओं की 5 लाख 86 हजार के आस पास है.
162 अति संवेदनशील बूथ
निर्वाचन अधिकारी ने बताया की जिला की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल पहुँचने के लिए चौपर की सुविधा प्रदान की गई थी लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हैलीकॉप्टर नहीं जा सका, फिर भी उन्होंने बड़ा भंगल के 80 मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ की स्थापना के लिए सात सदसीय दल को चंबा के नयाग्रा के रास्ते रवाना कर दिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया की कांगड़ा में कुल 1559 बूथ है. जिसमें 162 बूथ अति संवेदनशील हैं और 291संवेदनशील बूथ है और 1106 बूथ सामान्य हैं. इन सभी बूथों पर सुरक्षा मानकों के हिसाब से भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक फोर्स लगा दी गई है. जिसमें लगभग हमारे 4000 पुलिस और अर्ध सैनिक बल लगाए गए हैं