कांगड़ा (भड़वार पंचायत). नूरपुर क्षेत्र के भड़वार पंचायत के गांव उप्पर बरमोली के राहुल जसवाल ने सेना में कमीशन का टेस्ट पास करके नूरपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सेना में शामिल होकर देश सेवा करने के जज्बे के चलते राहुल ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में मोटा वेतन छोड़ दिया.
राहुल की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़, पठानकोट,जम्मू से हुई. तत्पश्चात आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (AIT) पुणे से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की. पिता की तरह सेना में जाने के उद्देश्य से राहुल ने एसएससी टेक्निकल व सीडीएस की दो परीक्षाएं पास की. सितंबर माह में अपनी ट्रेनिंग खत्म करके राहुल ने बतौर लेफ्टिनेंट झांसी में अपना पद ग्रहण कर लिया है। राहुल के पिता भी सेना में वारंट अफसर के पद पर कार्यरत हैं और दादा प्रकाश सिंह जसवाल भी आर्मी की डोगरा रेजीमेंट में कार्यरत थे.
माता विमला देवी और स्वर्गीय दादी की प्रेरणा से राहुल के सेना में अफसर बनने से गांव के युवा भी काफी उत्साहित हैं. राहुल के चाचा हरबंस सिंह ने भतीजे के सेना में अधिकारी बनने की खुशी में उसके गांव आने पर 24 सितंबर को हवन और यज्ञ का इंतजाम किया है।