नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के चौकीदार पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं, हाल ये है कि चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया है.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि बैंकों में चंद उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है. सिब्बल ने कहा, पीएम मोदी यह क्यों नहीं बताते कि उनकी आधिकारिक यात्रा में उनके साथ कौन-कौन जाता है.
कांग्रेस कर रही गुमराह
आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी और कांग्रेस में एक दूसरे पर हमला जारी है. कपिल सिब्बल की ओर से बोले गए हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी जवाब दिया है. सिब्बल के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि ये घोटाला यूपीए के समय हुआ था. उन्होंने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.