नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, देश के दक्षिण के राज्य कर्नाटक में वोटों (Karnataka Election Results) की गिणती जारी है जिसमें कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं 129 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. ताजा रुझानों के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस 129, भाजपा 64 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एक सीट पर जीत दर्ज कर चूकी है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौडा की पार्टी जेडी(एस) भी 22 सीटों पर आगे चल रही है.
मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था : डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.”