मंडी(करसोग). हिमाचल विधानसभा चुनाव में आखिरकार 27 वर्षों के बाद करसोग में भाजपा प्रत्याशी हीरालाल ने इस सूखे को मिटाते हुए विजय पताका फहरा दिया है. भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वदीं कांग्रेस के दिग्गज नेता मनसाराम को 4,830 मतों के अन्तर से पराजित कर दिया.
करसोग विधानसभा चुनाव में कुल 9 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था. जिसमें कुल मतदान 51,546 दर्ज किया गया था. जिसमें भाजपा प्रत्याशी हीरालाल को 22,102 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनसाराम को 17272 वोट मिले. बसपा प्रत्याशी चमन लाल को 309 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
करसोग में भाजपा को भारी जनमत मिलने से करसोग भाजपा में खुशी की लहर छा गई है. जीत दर्ज करने के बाद भाजपा प्रत्याशी हीरालाल ने प्रत्रकारों से जीत की खुशी जाहिर करते हुए भावुक होते हुए करसोग की जनता का धन्यावाद किया. करसोग की जनता को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि करसोग का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी.