करसोग. सनारली से करीब एक किलोमीटर आगे करसोग-शिमला सड़क मार्ग पर एक टेम्पो (मालवाहक) करीब 70-80 फुट नीचे लुढ़क गया. टेम्पो में सवार मात्र एक ड्राइवर का उपचार करसोग के नागरिक चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात यह टेम्पो(HP13A1521) छतरी से सीमेंट उतारकर सोलन की ओर जा रहा था. सनारली से करीब एक किलोमीटर आगे शिमला मार्ग पर अनियंत्रित होकर लुढ़क गया. लुढ़क कर सनारली से करसोग जाने वाली सड़क पर पहुंच गया. घटना की भनक लगते ही ग्रामीणों ने ड्राइवर तेज सिंह को अस्पताल पहुंचाया. ड्राइवर की पहचान पुत्र नेहरू, गांव गड़ारी, डाकघर बगशाड़ व तहसील करसोग के रूप में हुई है. घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी आर.के. राणा ने मामले की पुष्टि की है.