सोलन(कसौली). छावनी परिषद् डगशाई की मासिक बैठक का आयोजन छावनी कार्यालय डगशाई में किया गया. बैठक की अध्यक्षता डगशाई आर्मी के ब्रिगेडियर दीपक शर्मा ने की. छावनी परिषद डगशाई के कार्यकारी अधिकारी अनुज गोयल विशेष रुप से उपस्थित रहे.
बैठक में पर्यटन स्थल डगशाई तक पहुंचने वाली सड़को की खराब हालात की मरम्मत न करने के बारे में डगशाई के पार्षद मनीष ने छावनी परिषद की घेराबन्दी करते हुये कहा कि छावनी परिषद डगशाई तक पहुंचने वाली हर सड़क की हालत दयनीय स्थिति में है. हर रोज सेकंडो की तादाद मे बाहरी राज्य के पर्यटक इस क्षेत्र में घूमने के लिए आते है. जिसके कारण डगशाई की तस्वीर दिन पर दिन धूमिल होती जा रही है. इस समस्या को उठाने के लिए पार्षद मनीष का समर्थन दूसरे पार्षदो द्वारा भी किया गया.
इस समस्या पर डगशाई छावनी परिषद के ब्रिगेडियर दीपक शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए, तुरंत फोन पर सम्पर्क करके कसौली एम.ई.एस के अधिकारियों से जवाब मांगा कि डगशाई की सड़कों को क्यों ठीक नहीं किया जा रहा है. इस पर एम.ई.एस के अधिकारियों ने बताया कि डगशाई छावनी की सड़को के लिए बीस लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
वहीं ब्रिगेडियर दीपक शर्मा द्वारा छावनी परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता मनोज कुमार को निर्देश दिये गये है कि सड़क निर्माण का कार्य एम.ई.एस करेगा. जबकि सड़को के किनारे बनी नालियों की मरम्मत का कार्य व सड़को का सौन्दर्यकरण का जिम्मा डगशाई परिषद ही करेगा. इसके अलावा पुराने लम्बित कार्यो को जल्द पूरा करने के भी आदेश दिये गये है, कि यह कार्य जल्द से जल्द किया जाऐ.