शिमला. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिमला जिला की 62-कसुम्पटी, 63-शिमला शहरी व 64-शिमला ग्रामीण विधान सभा निर्वाचन के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक पवन कुमार कौड़ा ने आज उपायुक्त कार्यालय स्थित रोजना हॉल में प्रत्याशियों द्वारा अभी तक किए गए खर्च का ब्यौरा लिया।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के ऐजेंटों के माध्यम से यह ब्यौरा प्राप्त किया गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपने पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम, पता और संख्या डालने के निर्देश दिये. उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा खर्चे और अन्य लेखा-जोखा रखने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए।
रिटर्निंग अधिकारी 62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र ज्योति राणा ने कहा कि प्रत्याशी सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री न लगाएं। उन्होंने कहाकि नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर लगाए गए पोस्टर, बैनर या वॉलराईटिंग को साफ करवाने का खर्चा प्रत्याशी से वसूला जाएगा।