मंडी(पधर). स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने 36 लाख की लागत से बने चार किलोमीटर थलटूखोड़-मढ़ सड़क का उद्घाटन करने के बाद निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर बस सेवा शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने मार्ग में 50-50 लाख की लागत से बने दो वैली ब्रिज का भी उद्घाटन किया.
कौल सिंह ने लटराण में हाल ही में खोले गये पटवार सर्किल का भी उदघाटन किया. इसके बाद उन्होंने 3.40 लाख की लागत से बने पंचायत कार्यलय भवन का भी उद्घाटन किया.जनसभा को संबोधित करते हुये कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी को आदर्श घाटी विकसित करना सपना था, इस दिशा में आज कामयाबी मिली है. घाटी के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है. उन्होने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थान हर पंचायत मुख्यालय में खोले गये हैं.
बाहरवीं तक स्कूल और बैंक खोलने की तैयारी
कौल सिंह ने बताया कि थलटूखोड़ से मढ़-लटराण-भूमच्यान-मधराण सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है. इसके लिये पांच करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की है. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल गाहंग को अगले सत्र से 10+2 कर दिया जायेगा. इसके साथ ही थलटूखोड़ में बैंक शाखा खोलने के प्रयास किये जायेंगे.
कौल सिंह ने दावा किया कि उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिये तीन डिग्री कॉलेज, 45 सीनियर सेकेंड्री स्कूल, तीन आईटीआई द्रंग क्षेत्र में खोले गये हैं. लपास पंचायत के रुलँग गांव को सड़क से जोड़ने के लिये निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
उन्होंने मढ़ से लटराण-मधराण सड़क के लिये दस लाख, गाहंग स्कूल में कमरे के निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की. पंचायत प्रधान सावित्री ठाकुर ने मुख्य अतिथि कौल सिंह ठाकुर का स्वागत किया और पंचायत में हुये विकास कार्यों का ब्यौरा रखा. स्थानीय स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.