मंडी. भारतीय जनता पार्टी ने मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस की विजय से विकास रैली को पूरी तरह से असफल बताया है. बीजेपी का मानना है कि रैली से मात्र एक व्यक्ति को ही फायदा मिला है और वह हैं प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह. यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व मंडी जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
जवाहर ने कहा कि रैली का पूरा फायदा मात्र सीएम को ही मिला है. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल द्रंग से कांग्रेस के विधायक व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के चेहरे का रंग उतर गया है. जवाहर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर अब न तो मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं और न ही आने वाले समय में उन्हे मंत्री पद मिलने की संभावना है. जवाहर ने कहा कि रैली से कौल सिंह ठाकुर और मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान को नुक्सान पहुंचा है. इसके साथ ही जवाहर ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से मंडी के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकारा है उसी प्रकार द्रंग से कौल सिंह को भी जनता आने वाले समय में नकारने वाली है.
कौल सिंह ठाकुर की ऑडियो सीडी पर जवाहर ने कहा कि कौल सिंह अक्सर कहते हैं कि सीडी के पीछे भाजपा और उनके कुछ अपने लोगों का हाथ है तो उन लोगों को आज तक पकड़ा क्यों नहीं जा सका है? जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह को चेतावनी दी कि अगर ऑडियो सीडी में उनकी आवाज नहीं है तो जल्दी गुनहगारों को पकड़ा जाये. नहीं तो आने वाले चुनावी समय में कौल सिंह की ऑडियो सीडी द्रंग विधानसभा के एक-एक गांव में लोगों को सुनाई जायेगी. जिससे लोगों के सामने मंत्री की असलियत बाहर आयेगी.