मंडी: भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों को भ्रष्टाचारी कहने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान निंदनीय है. आज अगर राहुल गांधी यह कह रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है तो यह बात बिल्कुल सही है. यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.
PM का विपक्षी पार्टियों को भ्रष्टाचारी वाला बयान निंदनीय
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी सहित 18 अन्य राजनीतिक दल भी राहुल गांधी की सदस्यता का विरोध कर रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी कह रहे हैं कि सभी भ्रष्टाचारी दल मेरे खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा बयान निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों को मोदी सरकार के कार्यकाल में शेल्टर मिला है और आज केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आज विरोधियों को दबाने में ही मगन है. राहुल गांधी की आवाज को भी दबाने में भाजपा षड्यंत्र कर रही है.
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रातों-रात नोटबंदी कर दी. लेकिन उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री काला धन वापस नहीं ला सके. उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में विदेशों में काला धन 3 गुना बढ़ गया है जिस पर आज पीएम क्यों चुप बैठे हैं. आज जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज के खिलाफ झूठे केस बनाए जाते हैं. बीजेपी सरकार आज विपक्षी दलों सहित मीडिया को भी दबाने की कोशिश कर रही है. कौल सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है. 2024 में केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंका जाएगा.
इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, पूर्व मंत्री व जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी पवन, ठाकुर चंपा ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.