मंडी. एक समय था जब कौल सिंह ठाकुर चुनावी रण में उतरते थे तो उनका खास समर्थक पूर्ण चंद ठाकुर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, लेकिन आज वक्त बदल गया है.
होने को आज भी प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं लेकिन कौल सिंह ठाकुर का यह खास समर्थक आज उनके साथ न होकर विरोध में खड़ा हुआ है. मालूम हो कि पूर्ण चंद ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के पास टिकट को लेकर आवेदन किया था. लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो आजाद प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया.
संभावना जताई जा रही थी कि पूर्ण चंद ठाकुर आज नाम वापिस ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब वह चुनावी रण में हैं. पूर्ण चंद ठाकुर पूर्व में जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं मौजूदा समय में भी हैं. पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि द्रंग की जनता उनके साथ है. क्या हुआ अगर उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया, उनके लिए द्रंग की जनता ही सबसे बड़ा टिकट है.