हमीरपुर(नादौन). केंद्रीय स्कूल नादौन में एक सातवीं कक्षा के बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है. बच्चे के अभिभावक ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे को स्कूल में एक टीचर ने सबके सामने पीटा है. जिसके बाद अध्यापक ने लिखित में प्रधानाध्यापक से घटना के लिए माफी मांगी है.
प्रधानाध्यापक ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षक की शिकायत की जाएगी. उधर नादौन के उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि विद्यार्थी को पीटना एक गंभीर मामला है. उन्होंने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.