नई दिल्ली. गुजरात में राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती बने हार्दिक पटेल को एक और झटका लगा है. पाटीदार आंदोलन में उनके डिप्टी रहे केतन पटेल ने अब उनका साथ छोड़ दिया है. केतन शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं. सियासी पंडित इसे गुजरात की राजनीति में इसे एक बड़े फेरबदल के रूप में देखा जा रहा है.
पढ़े: गुजरात चुनाव: पाटीदार हुए नाराज, कांग्रेस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
कौन हैं केतन पटेल
पाटीदार आंदोलन के दौरान केतन युवा नेता के रूप में उभरे थे. आंदोलन में उनकी अहम भागीदारी रही और हमेशा वह हार्दिक पटेल के साथ देखे जाते थे. केतन पर भी हार्दिक की तरह राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ. हालांकि इसके बाद वह हार्दिक के खिलाफ गवाह बन गए और दोनों अलग हो गए. हार्दिक की पार्टी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति में उनको ज्यादा महत्व न मिलना उनके भाजपा में शामिल होने के फैसले का कारण माना जा चुका है.
संबंधित खबरें : गुजरात चुनाव: रैली की इजाजत न मिलने पर बीजेपी पर भड़के हार्दिक पटेल
पहले भी साथ छोड़ चुके हैं कई नेता
पाटीदार आंदोलन से जुड़े कई नेता पहले भी हार्दिक पटेल का साथ छोड़ चुके हैं. इनमें उनकी करीबी मानी जाने वाली रेशमा पटेल और वरुण पटेल हैं. इनसे पहले चिराग पटेल ने भी हार्दिक का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था. महेश पटेल भी भाजपा से जुड़ चुके हैं. हार्दिक ने इन सभी नेताओं के कदम को पटेल समाज के साथ धोखा करार दिया था.