सोलन(कसौली). सदी के महान लेखक खुशवंत सिंह की यादों सजा तीन दिवसीय ‘साहित्य उत्सव’. इस उत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री व लेखक अरुण शौरी ने खुशवंत सिंह साहित्य उत्सव को सच्ची श्रद्धांजलि बताया.
उन्होने कहा कि खुशवंत सिंह हमेशा सभी के दिलो में अपने विचारों और लेखनी से जीवित रहेंगे. खुशवंत सिंह वह शख्सियत थे. जिन्होने पंजाब में पनप रहे आंतकवाद के खिलाफ आवाज उठाई थी. शौरी ने कहा कि खुशवंत सिंह और उनमें एक समानता थी कि दोनों ने जिंदगी में दो बड़ी भूल की. उन्होने इमरजेंसी में संजय गांधी को सपोर्ट किया. मैंने पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह तथा प्रधानमंत्री को सपोर्ट किया.
मोदी और मीडिया पर कसे तंज
उन्होने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुक्सान हुआ है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को गुमराह किया है. सरकार ने जहां दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात कहीं थी वहीं सरकार पचास हजार नौकरी देने में भी असमर्थ रही है. उन्होंने कहा कि देश में दिन प्रतिदिन जो घटित हो रहा है उसके प्रति लोगों को जागरूक होने का आग्रह किया.
उन्होंने मीडिया को भी कोसते हुए कहा कि वह सच्चाई नहीं दिखा रहे है. वहीं खुशवंत सिंह के सुपुत्र राहुल सिंह ने भी अपने पिता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें कसौली से बेइंतहा मोहब्बत थी. उन्होने गर्ल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अपने लेखों में खूब जिक्र किया. वह मानवता और भारतीय सैनिकों को बेहद प्यार करते थे.