मंडी(सुंदरनगर). देवभूमि में लड़कियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. नाबालिग लड़कियों के अपहरण किए जाने के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. सुंदरनगर में अभी एक मामला सुलझा भी नहीं था कि रविवार को एक और लड़की के अपहरण किए जाने की खबर आई है. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 28 अगस्त को उनकी भतीजी जिसकी उम्र 16-17 साल है, स्कूल गई थी, लेकिन घर वापिस नहीं आई है.
वहीं दूसरे मामले में सुंदरनगर में रेस्ट हाऊस चौक पर शिक्षण संस्थान के बाहर लड़की को जबरन नैनो कार में अगवा किया गया है. लोग एक-दूसरे से घटना का पता करते रहे लेकिन कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. जबकि पुलिस भी क्षेत्र में गश्त लगाती रही, लेकिन कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी.
ये भी पढ़ें-सुंदरनगर में एक लड़की के अगवा किये जाने की आशंका
दोनों ही मामलों में लड़की स्कूल में पढ़ने जाने के बाद घर को वापिस नहीं लौटी है. कॉलोनी पुलिस थाना के जांच अधिकारी दलजीत सिंह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी जिला मण्डी में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 28 अगस्त को उनकी भतीजी गायब हो गई थी. जिसे काफी ढूंढा गया लेकिन वो नहीं मिली. उन्होंने शंका जाहिर की है कि हो सकता किसी ने उसे भगा लिया हो. अब देखना होगा कि पुलिस कब इन दोनों मामलों को सुलझा पाती है.