किन्नौर. राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में मनाया जाएगा.
इस महोत्सव का उद्घाटन किन्नौर के पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा व समापन किन्नौर के उपायुक्त डॉ. नरेश कुमार लठ करेंगे. इस बार किन्नौर महोत्सव को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी किन्नौर ने पूरी तैयारी कर ली गयी है.
इस बात की जानकारी मेला कमेटी अध्यक्ष व उपायुक्त डॉ. नरेश कुमार लठ ने प्रैस कॉन्फ्रेंस करके दी. नरेश कुमार ने बताया कि इस बार किन्नौर महोत्सव में पहली रात पहाड़ी नाईट, दूसरी रात किन्नौरी नाईट, तीसरी रात हिमाचली नाईट तथा चौथी नाईट पंजाबी नाईट के नाम रहेगी. महोत्सव में विभिन्न विभागों की प्रर्दशनियों को भी लगाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार किन्नौर महोत्सव में लगने वाले स्टालों की निलामी भी वीरवार से शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि हर साल पुलिस लाईन ग्राऊंड में यह महोत्सव मनाया जाता था लेकिन इस साल मैदान में कुछ काम चलने की वजह से इसे रामलीला मैदान में मनाया जायेगा.