शिमला: किन्नौर के नाथपा में बाधित नेशनल हाईवे-5 चार दिन के बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो सका है. बुधवार रात को फिर से 300 मीटर हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है.
अब नेशनल हाईवे को बहाल करना एनएच प्राधिकरण के लिए चुनौती बन गया है. हालांकि चार मशीनें और करीब एक दर्जन मजदूर मार्ग को बहाल करने के लिए तैनात किए गए हैं, लेकिन पहाड़ी से बार-बार हो रहे भारी भूस्खलन से बहाली के कार्य में दिक्कतें पेश आ रही हैं.
नेशनल हाईवे प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने बताया कि पहाड़ी से बार-बार भारी भूस्खलन का सिलसिला जारी है. एनएच को यातायात के लिए बहाल करने के प्रयास जारी हैं.