किन्नौर. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पेट्रोल पंप से शुद्वारंग पंप तक सड़क के एक ओर वाहनों के खड़े होने से इस सड़क पर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर वाहन चालकों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है.
मगर यातायात नियमों की दुहाई देने वाली जिला पुलिस को अब तक इसकी भनक नहीं लग पाई है. गौर रहे कि रिकांगपिओ बाजार में किन्नौर महोत्सव की तैयारी के कारण पुलिस ने वाहनों को इसी सड़क से भेजा जा रहा है. मगर इस सड़क के एक और कई दिनों से ट्रकों के पार्किंग किए जाने से हर रोज कई घंटों वाहन चालकों को जाम में जूझना पड़ रहा है.
अवैध पार्किंग जारी है
वाहन चालकों का कहना है कि जिला पुलिस रिकांगपिओ में जहां आए दिन एक ओर लोकल वाहनों का चालान किया जाता है. वहीं इस सड़क पर कई दिनों से ट्रकों का अवैध पार्किंग जारी है. मगर पुलिस ने इन पर कार्यवाही करना अब तक उचित नहीं समझा है. यही नहीं इन ट्रकों के सड़क एक ओर खड़े रहने से अब इस सड़क पर सफर करना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.
इसके अतिरिक्त शुद्वारंग पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक के बाई-पास सड़क पर भी यातायात पुलिस की ड्यूटी नहीं होने से यहां भी वाहन चालकों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. उक्त वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क के एक ओर खड़े वाहनों को हटाकर इन क्षेत्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.