बारां : किसान कांग्रेस के बैनर तले किसानों के कर्ज माफ़ी और जिले में किसानों के द्वारा की जा रही आत्महत्या को लेकर किसानों ने जिले में रैली निकाली. यह रैली कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की अगुवाई में निकाली गई. इसके बाद प्रताप चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका.
किसानों के कर्जमाफी और बढ़ती आत्महत्या को लेकर जिलाध्यक्ष रमेश मीणा और उनके साथ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उप जिला कलेक्टर बद्री लाल को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश मीणा ने कहा कि राजस्थान में बारां जिला कृषि प्रधान जिला है.अधिकांश जनसंख्या प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है, लेकिन यहां किसान ही सर्वाधिक रूप से उपेक्षित हैं. पिछले तीन सालों से प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ लहसुन की खेती की थी ताकि वे कर्ज के बोझ से छुटकारा पा सके. लेकिन इस वर्ष लहसुन के गिरे भावों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वहीं जिले में अब तक 15 किसानों ने आत्महत्या कर ली है.