रामपुर बुशहर (शिमला). हिमाचल किसान सभा इकाई अनुराक्षी ने सोमवार को गांव में परियोजना निर्माण के दौरान आ रही परेशानियों को लेकर रामपुर के तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम व लाडा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा. जिसमें करेरी समल हाईड्रो पावर परियोजना पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान न करने और ग्रामीणों के साथ किए गए विकास के वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है.
प्रबंधन से भी कई बार बात की गई
जिलापरिषद सदस्य दलीप कायथ, दिला राम, राजेंद्र सिंह, सुभाष, पूर्ण, राजकुमार, कृष्ण, सुंधीर, मोहन, सुनीता, बसंत आदि ने ज्ञापन में कहा कि रामपुर तहसील उत्तरी हिमालयन श्रृंखला में आती है, जो कि भोगोलिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील है. यहां के लोगों के पास कृषि व वन भूमि बहुत कम है. जिससे चारागाह, जड़ी-बूटियां व प्राकृतिक जल स्रोतों पर परियोजना निर्माण से बुरा असर पड़ेगा. जिस पर परियोजना प्रबंधन से भी कई बार बात की गई, लेकिन प्रबंधन द्वारा इस पर कोई सकारात्मक रूख नहीं अपनाया गया.
प्रबंधन के समक्ष कइ मागें रखी गईं. जिसमें मुख्य रूप से लाडा राशि के तहत परियोजना का काम शुरू होने से पहले प्रभावित क्षेत्र में पहली किश्त का दस फीसद जमा करना. अनुराक्षी गांव के बेरोजगार युवाओं को परियोजना में स्थाई व अस्थाई रोजगार देना और सिंचाई के पानी की व्यवस्था करवाना है.