धर्मशाला. नई सरकार बनने के साथ ही लोगों की उम्मीदों के भी पंख लगना शुरू हो गए है. उन्हें आस बंधी है कि अब रुके हुए कार्य दोबारा से शुरू होंगे. धर्मशाला की राजनीति के केंद्र में रहा केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर धर्मशाला के युवाओं की उम्मीद अब मंत्री किशन कपूर से बंधी है.
धर्मशाला के युवा और बाशिंदों ने हिमाचल की बात बातचीत में कहा कि किशन कपूर के मंत्रीमंडल में शामिल होने से धर्मशाला के रुके विकास को अब गति मिलेगी. धर्मशाला में सीयू के पूरे कैंपस का निर्माण हो और लंबे समय से लटके पड़े सीयू के मुद्दे का कोई समाधान होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य को भी कपूर के मंत्री बनने से मदद मिलेगी. इसके आलावा उन्होंने मांग की कि धर्मशाला को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाये. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया करवाई जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने मंत्री से उम्मीद की कि जो रोपवे, मोनो रेल, डबल लेन सड़कों का निर्माण कोंग्रेस के कार्यकाल में नहीं हो पाया उन रुके कार्यों को किशन कपूर पूरा करेंगे.