कांगड़ा (बैजनाथ). बैजनाथ में सभी 105 बूथों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया था. शुरू में मतदान धीरे चल रहा है. लेकिन अभी तक का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है. विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने अपनी पत्नी जोगिन्द्रा देवी सहित अपने बूथ में सबसे पहले 8 बजे मतदान किया.
28 बूथ अति संवेदनशील है. 24 बूथ संवेदनशील है
वहीं, पालमपुर की भाजपा प्रत्याशी इंदु गोस्वामी ने अपने बूथ आवहि नाग बैजनाथ के स्कूल में मतदान किया. गौरतलब है कि विधानसभा बैजनाथ (20) के 105 बूथों में 28 बूथ अति संवेदनशील है. 24 बूथ संवेदनशील है. विधानसभा में चुनावों को लेकर ही सीआरपीएफ की दो प्लाटून भी पहुंच गई है.
दो महिला बूथ लगाये गये
सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चो संभाल लिया है तथा विधानसभा के मुख्य बाजारों में किसी तरह की गतिविधियों से निपटने के लिए मार्च करना भी आरंभ कर दिया है. इस चुनाव में पहली बार दो महिला बूथ भी विधानसभा में लगाए गए है. ये बूथ पपरोला कोठी व अवैरी में लगें हुए है, जिसमें की महिला कर्मचारी की ड्यूटी देती नजर आएं. 2017 के इन विधानसभा चुनाव में बैजनाथ हल्के 105 बूथों में 79 हजार 324 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. इस बार करीब सात हजार नए मतदाता भी इन मतदाताओं में शामिल किए गए है.