कुल्लू. रायसन में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 बीघा जंगल की जमीन से सेब के पेड़ काट दिए हैं. प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा मिले आदेशों के चलते वन विभाग के अधिकारियों ने कुल्लू में यह कार्रवाई की है. लोगों ने जंगल में जहां-जहां अवैध बगीचे तैयार कर रखे हैं उन सभी जगहों पर विभाग जल्दी ही कार्रवाई करेगा.
वन विभाग ने पहले ही अवैध कब्जाधारियों को कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे. इसके बावजूद कुछ जगहों पर लोगों ने कब्जे नहीं हटाए. जिस पर विभाग के अधिकारियों ने 4 मामलों में 31 बीघा भूमि को चयनित किया और उसमें लगे सेब के पेड़ काट दिए. कुल्लू के रेंज अधिकारी बलदेव शर्मा ने इस कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वन भूमि से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है.