मंडी(सुंदरनगर). देश के पहले ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में 69 किलोग्राम भार की फ्री स्टाइल कुश्ती में कोमल चंदेल ने कांस्य पदक जीता. सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ध्वाल के बाड़ी की कोमल चंदेल की इस जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है.

कोमल ने देशभर में हिमाचल के साथ जिला और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है. ध्वाल स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान देश राज ठाकुर ने कोमल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस बेटी ने जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. बल्कि जीएसएस ध्वाल के समस्त अध्यापकों, अभिभावकों और स्कूल विद्यार्थियों को गौरवान्वित किया है.