एनडीए के राष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज संसद में अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 28 जून हैं वहीं नाम वापस लेने की तारीख एक जुलाई है. इस चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को तथा इसके परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी.
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को ख़त्म होने वाला है और नये राष्ट्रपति 25 जुलाई को इस पद की शपथ लेंगे. दूसरी तरफ विपक्ष ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है.इसके साथ यह भी तय हो गया है कि इस बार कोई दलित ही राष्ट्रपति पद पर काबिज होगा.
रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा तो है ही साथ ही कई विपक्षी एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन दे चुके हैं.