चंबा. राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश राज्य और विशेषकर जिला चंबा का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर केवल कृष्ण के लिए जिला प्रशासन द्वारा वीरवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाले केवल कृष्ण को चंबा के उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने सम्मानित किया.
बता दें कि हाल ही में 6 से 10 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में हुये राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में चंबा के केवल कृष्ण ने चंबा का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपने प्रतिद्विंदी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक हासिल किया था. केवल कृष्ण ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके गुरू रणधीर ठाकुर व बुआ कमला बड़ोत्रा को जाता है. जिन्होंने उनका मार्ग दर्शन व सहयोग किया. उन्होंने कहा कि कोच रणधीर ठाकुर ने उन्हें सिखाया तभी आज वह इस मुकाम तक पहुंच पायें हैं.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंबा के सिमरनजीत ने जीता स्वर्ण
पिछले साल उन्होंने स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा करवाई गई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह रोजाना अपने गुरू के साथ कड़ा अभ्यास करते थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दोबारा भाग लेकर व गोल्ड मेडल हासिल करेंगे और हिमाचल व चंबा का नाम रोशन करेंगे.
जिलाधीश सुदेश मोख्टा ने केवल कृष्ण को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही भविष्य में चंबा का नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया. उपायुक्त ने कहा कि खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करके भी जिला का नाम रोशन किया जा सकता है. खेलकूद से रोजगार के भी अच्छे अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं.