ऊना(अम्ब). एक तरफ जहाँ स्थानीय विधायक अपने पांच साल के कार्यकाल में चिंतपूर्णी में अथाह विकास कराने के दावे करते नहीं थक रहे है, वहीं राष्ट्रीय स्वतंत्र किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव व चिंतपूर्णी भाजपा के युवा नेता कुलदीप धीमान ने उन्हें हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए विधायक विकास के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है.
उन्होंने कहा कि दिन और समय विधायक खुद निश्चित करें वह बहस के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा की विधायक ने चिंतपूर्णी क्षेत्र में इतना ही विकास करवाया है तो वह इस पर श्वेतपत्र जारी करें. धीमान ने बुधवार को अंब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक इन पांच सालों में चिंतपूर्णी में कोई नया प्रोजेक्ट लाने में नाकाम साबित हुए है.
‘पानी को तरस रहें हैं लोग’
उन्होंने कहा कि क्या कारण रहे की उनके पांच सालों के कार्यकाल में चिंतपूर्णी की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. उन्होंने कहा कि एक तरफ विधायक विकास का ढिंढोरा पीट रहे है और दूसरी तरफ लोगों को बरसात के दिनों में भी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ा है.
धीमान ने कहा कि रिग से रिपोह मिसरा व बडूही से भिंडला तक जो पेयजल योजना का कार्य चला हुआ था आज तक वहां के बाशिंदों को उसका पानी नसीब नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि चिन्तपुरनी विधानसभा क्षेत्र में गांव अम्बोटू, सोहारी, सिद्ध चलेहड़, धर्मशाल महंता, नलोह आदि गांवों में पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। इसी तरह क्षेत्र की सड़कों की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है.
‘बीमार जा रहे पालकी में’
उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा से महरूम पलोह से बाया भागडोह सोहारी के लोगों को आज भी बीमार लोगों को पालकी में डालकर ले जाना पड़ता है. वहीं अम्बोटू गुज्जर बस्ती, बसुनी, घंघरेट, नारी से ज्वाल, गुरेट से अर्नवाल की सड़के आजादी के 70 साल बाद भी नहीं बन पाई हैं. धीमान ने कहा की अगर विधायक कि नजरों में विकास की यही परिभाषा है तो इस विकास के मायने शून्य समझे जाएँगे.
धीमान ने कहा कि विधायक पांच सालों तक जनता में बीच न जाकर उनके दुःख दर्द जानने के बजाए विश्रामगृहों में बैठककर आराम फरमाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है कि चुनावों ने चिन्तपुरनी विधासभा की जनता पूरे प्रदेश की तरह चिंतपूर्णी में भी विजय की पताका फहराएगी. इस मौके पर एडवोकेट अमन भोगल, हरीश कुमार, राहुल धीमान व सुनील शर्मा उपस्थित रहे.