शिमला. हमीरपुर जिला के बमसन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रहे कुलदीप सिंह पठानिया को कांगड़ा सहकारी बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह नियुक्ति की है. बोर्ड और निगमों में यह पहली नियुक्ति है.
पठानिया को मिला उनकी निष्ठा का इनाम
कुलदीप सिंह पठानिया बोहनी गांव के रहने वाले हैं. हमीरपुर से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के करीबियों में शुमार हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान हमीरपुर से कांग्रेस की टिकट की दौड़ में शामिल नेताओं में पठानिया भी शामिल थे. हालांकि इन्होंने टिकट नहीं मिलने पर बगावत नहीं की. कांग्रेस की मजबूती के लिए क्षेत्र में काम किया. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से पठानिया सुक्खू के समर्थन में डटे रहे. बुधवार को कुलदीप सिंह पठानिया को उनकी निष्ठा का इनाम मिला.

पठानिया पहले भी कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक में रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति के आदेश सहकारिता विभाग के सचिव डॉ अजय कुमार शर्मा की ओर से जारी किए गए हैं. इस नियुक्ति के लिए कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया है.
पठानिया के लिए बैंक को वित्तीय तौर पर मजबूत करना चुनौती भरा कार्य रहेगा
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा और लाहौल-स्पीति में शाखाएं हैं. धर्मशाला में बैंक का मुख्यालय है. बैंक का एनपीए बीते कुछ वर्षों के दौरान लगातार बढ़ रहा है. नए चेयरमैन के लिए बैंक को वित्तीय तौर पर मजबूत करना चुनौती भरा कार्य रहेगा.