कुल्लू. कुल्लू के ओट व लारजी की सीमा पर स्थित लारजी डेम में पुलिस ने लापता गाड़ी को बरामद किया है. वही, गाड़ी में सवार चालक व महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खराहल के रहने वाले मुकुंद लाल ने भुंतर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पत्नी हेमलता और चालक मोहर सिंह 24 जनवरी को गाड़ी नम्बर एचपी 34 सी 5358 में बंजार की और गए थे.
मुकुंद लाल भी लारजी के पास किसी काम से गया था. उसी दौरान उसकी पत्नी चालक के साथ वहां से गुजरी और थोड़ी देर बाद वो भी अपने काम से वहां से चला गया. जब थोड़ी देर बाद वह अपने चालक को कॉल करने लगे तो उसका नम्बर बन्द पाया गया. जब उसने अपने घर पर फोन किया तो उसके घर वालो ने भी मना कर दिया कि वो घर नही पहुंचे है.
मुकुंद ने इस बारे भुंतर थाना में दोनो के लापता होने का मामला दर्ज करवाया. लेकिन सोमवार को लारजी डेम में कार्यरत कर्मचारियों को एक गाड़ी वहां तैरती हुई नजर आई. कर्मचारियों ने इस बारे पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला गया. लेकिन अभी तक दोनो लापता का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वही, एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.